AlmoraUttarakhand
Almora News: दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत 09 अगस्त 2021 को भिकियासैंण तहसील नानणकोट के समीप अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हो गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए यह जांच उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण को सौंपी है और जांच आख्या एक पखवाड़े के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि गत 09 अगस्त की प्रातः 6 बजे इनलो (डभरा) से क्वैरला जा रही ऑल्टो कार संख्या डीएलसीक्यू 0961 नानणकोट के समीप भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें चालक सहित 04 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अन्य तीन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में उपचार किया जा रहा है।