Haldwani : इधर बेबसी, उधर दहशत ! भूख से गुलदार शावक ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने कहा आतंक से दिलाओ निजात
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां लामाचौड़ क्षेत्र में कई दिनों से भोजन की तलाश में घूमती दिख रही मादा गुलदार के एक शावक का शव मिला है। सम्भवत: भूख ने इस शावक की जान ले ली है। मामूली सी दिखने वाली यह घटना इस बात का प्रमाण है कि एक ओर जहां वन्य जीवों के आश्रय स्थल, निरतंर बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप से खत्म हो गये हैं, वहीं गुलदार जैसे मांसाहारी प्राणियों के शावक भी भूख से बेहाल होकर दम तोड़ने लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लामाचैड़ क्षेत्र में गुलदार के शावक का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि एक मादा गुलदार यहां लंबे समय से अपने शावकों के साथ देखी गई है और जब उसका एक शावक मर चुका है तो वह और भी खूंखार हो जायेगी। लोगों ने विभाग से तत्काल पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ऐसा नही करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां भरभरा कर गिर गया पहाड़, लोगों में दहशत, देखें वीडियो
आज लामाचौड़ के कुरिया गांव में गुलदार के शावक का शव बरामद किया गया है। गुलदार शावक का यह शव ग्रामीण पंकज निगल्टिया के खेत में मिला है। कुरिया गांव की प्रधान ज्योति समेत तमाम ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ज्योति का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि लंबे समय से गुलदार को पकड़ने की मांग करते आ रहे हैं और विभागीय अधिकारियों को भी इस संबंध् में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है।
Uttarakhand : गंगनहर में प्रेमी युगल ने लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी
इधर वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है और जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। गुलदार पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप और विभागीय टीम लगाई गई है। ज्ञापन देने वालों में राहुल पड़लिया, दिनेश प्रसाद, लाखन चिलवाल, दीवान सिंह निगलटिया, पान सिंह चिलवाल, हरगिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगी उत्तराखंड की बेटी नेहा जोशी