सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में क्षेत्रीय विधायकों ने खनन क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्यों को कराने की सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने खनन प्रभावितों क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कृषि, उद्यान, उद्योग आदि से संबंधित कार्य कराने पर जोर दिया है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में विधायकों ने यह सहमति दी। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना विकास के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएं, ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले। इस मौके पर खान अधिकारी लेखराज ने कहा कि न्यास में 06 करोड़ 30 लाख 43 हजार, 891 रुपये की धनराशि उपलब्ध है। जिसमें पांच प्रतिशत धनराशि की कटौती करते हुए शेष धनराशि में से 60 प्रतिशत धनराशि यानी 03 करोड़, 59 लाख, 35 हजार, 18 रुपये की धनराशि उच्च प्राथमिकता के कार्यों, 40 प्रतिशत धनराशि यानी 02 करोड़, 39 लाख, 56 हजार, 678 रुपये की धनराशि अन्य प्राथमिकता वाले कार्यो में खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के माध्यम से लगभग 10 करोड़, 18 लाख, 31 हजार 455 रुपये के कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिसमें उच्च प्राथमिकता से प्राप्त प्रस्ताव की धनराशि 04 करोड़, 23 लाख, 67 हजार 968 रुपये तथा अन्य प्राथमिकता में प्राप्त प्रस्तावों की धनराशि 05 करोड़, 94 लाख, 63 हजार 487 के प्राप्त हुए हैं। बैठक में विधायक चंदन राम दास व बलवंत भौर्याल के अलावा विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।