ब्रेकिंग न्यूज : निधिमणी त्रिपाठी के नेतृत्व में केंद्र की टीम कल पहुंचेगी नैनीताल, लेगी कोरोना से नैनीताल की जंग का जायजा
हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया है कि जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की एक टीम जनपद में पहुच रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निधिमणी त्रिपाठी संयुक्त सचिव वाणिज्यिक विभाग भारत सरकार के साथ डा. निशांत कुमार उपनिदेशक एन.सी.डी.सी. तथा डा. प्रनय वर्मा उपनिदेशक एन.सी.सी. आ रहे है। उन्होने बताया कि यह तीन सदस्यीय टीम जनपद में प्रवास करेगी तथा ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों मे भ्रमण कर कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय टीम के रविवार 7 जून को पहुचने की सम्भावना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम मेें टीम के क्षेत्र भ्रमण हेतु सभी सूचनायें उपलब्ध कराने तथा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण टीम का लाइजैनिंग आफीसर नामित किया है। उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह भारत सरकार की इस टीम के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। गौरतलब है कि निधिमणी त्रिपाठी पूर्व में जनपद नैनीताल की जिलाधिकारी पद पर भी कार्यरत रही है।