HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए आगे आने का आह्वान,...

Almora News: भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए आगे आने का आह्वान, कुलपति प्रो. भंडारी ने किया ध्वजारोहण, बोले—विश्वविद्यालय में बनेगा शहीद सर्किट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी ने झंडारोहण किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस देश को आजादी के लिए असंख्य वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और अब हमें वीरों के बलिदान को याद रखते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने में अपना सहयोग देने की जरूरत है।

कुलपति प्रो. भंडारी भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में कहा कि इस महोत्सव का लक्ष्य देश की एकता व विकास की सोच जागृत करना है और 75 साल में अपने स्वतंत्रता को याद करते हुए अपने शहीद वीरों के देश के प्रति बलिदान से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भारत सरकार के कार्यक्रमों की तर्ज पर क्रियाकलाप आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में विश्वविद्यालय में शहीद सर्किट बनाया जाएगा और देशज परंपरा को बढ़ावा दिया जाएगा। कुलपति ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विश्व को चिंतन दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से जुड़े उत्तराखंड के ऐतिहासिक महत्व के क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा।

इस मौके पर सभी कैडेट्स ने एनसीसी 24वीं यूके गर्ल्स एवं 77 BN एनसीसी के कैडेटों ने ड्रिल व मार्चपास्ट किया। कैडटों द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारों के नारों से परिसर गूंज उठा। संगीत विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। ड्रिल व मार्चपास्ट का संचालन कैप्टन डॉ. देवेंद्र बिष्ट ने किया।

कार्यक्रम में निदेशक, शोध एवं प्रसार निदेशालय के प्रो. जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. पीएस बिष्ट, अधिष्ठाता प्रो. इला साह, कुलानुशासक डाॅ. मुकेश सामंत, अधिष्ठाता परीक्षा प्रो. जीसी शाह, अधिष्ठताता वित्त/बजट प्रो. केसी जोशी, अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो. शेखर चंद्र जोशी, लेफ्टिनेंट प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. अनिल कुमार यादव, प्रो. वीडीएस नेगी, डॉ. ममता पंत, प्रो. पुष्पा अवस्थी, प्रो. एके पंत, प्रो. विजया रानी ढौंडियाल, प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. जया उप्रेती, प्रो. एमएम जिन्नाह, प्रो. मीना पथनी, प्रो. रुबीना अमान, डॉ. प्रीति आर्य, डॉ. गीता खोलिया, डॉ. नन्दन बिष्ट, डॉ. आरसी मौर्य, डॉ. नवीन भट्ट, प्रो. एनडी काण्डपाल, प्रो. इला बिष्ट, डॉ. संजीव आर्या, प्रो. एसडी शर्मा आदि प्राध्यापक, कर्मचारी छात्रसंघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments