हल्द्वानी। हल्द्वानी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मनोज पाठक वरिष्ठ भाजपा नेता को उत्तराखंड प्रांत का विस्तारक योजना 21-22 का प्रदेश संयोजक बनाएं जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
विगत दिनों रामनगर में हुए मिशन-22 को भाजपा साठ के पार को सफल बनाने हेतु धरातल पर प्रत्येक बूथ की संरचना को पन्ना प्रमुख के माध्यम से वोटर तक प्रभावी अपील के द्वारा बूथ को विजयी बनाने की योजना को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण विस्तारक योजना के माध्यम से प्रचंड जीत में बदलने हेतु हुई चिंतन बैठक को कार्यरूप में बदलने के लिए प्रत्येक विधानसभा में विस्तारक जो कि पूर्णकालिक कार्य करेंगे।
राजनीति के तहत मनोज पाठक जो पूर्व में अनेक प्रदेशों में बूथ प्रबंधन कर चुके हैं तथा अन्य प्रदेशों के प्रभारी के रूप में भी कार्य किया है उनको इस महत्वपूर्ण योजना की प्रांत प्रमुख की जिम्मेदारी दी है।ज्ञात हो पाठक इससे पूर्व 4 वर्ष प्रदेश की टीम में कार्यकर्ता को मंडल, जिला एवं प्रदेश एवं विधायकों हेतु भाजपा द्वारा कराए गए प्रशिक्षण में भी प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख भी रह चुके हैं।आज की परिस्थिति में जहां जनता के साथ जुड़ने का प्रयास कार्यकर्ताओं का रहता है लेकिन सत्ता सुख से दूर रहते हुए समाज के बीच रचनात्मक कार्यों की श्रंखला पाठक ने करवा कर अलग ही कर्मठता योग्यता की मिसाल कायम की है।
सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने मनोज पाठक को बधाई दी उनमें महेंद्र डिगारी, प्रताप बौरा, सुरेश भट (प्रदेश महामंत्री), अजय भट्ट (केंद्रीय राज्य मंत्री), पूर्व टीडीसी चेयरमैन हेमंत द्विवेदी, गजराज सिंह बिष्ट , सुरेश तिवारी, नवीन भट्ट , महेश खुल्बे , मनोज जोशी, चंदन बिष्ट , तारा दत पांडे , संजय निगल्टिया, दीपक भट्ट, विजय मनराल ,महेंद्र सामंत , लक्ष्मण जीना , प्रकाश रावत, कमल पांडे , पूरन सिंह मेहता , भगवंत अधिकारी, राजू बुधलाकोटी, हेम तिवारी आदि सम्मानित प्रबुद्ध जनों ने बधाई दी।