देहरादून। एसएसपी देहरादून ने दो निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया हैं। एसएसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला से हटाकर पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया है।
तो वहीं निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्र.शि. प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय से हटाकर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के पद पर तैनात किया गया है। इन निरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्ति स्थान पर रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं।