सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सामेश्वर के ग्राम टाना सजोली, रनमन निवासी एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि घटना के एक माह से अधिक समय बीतने पर भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही है। एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिये जाने के के बावजूद अभी तक पुलिस ने कुछ नही किया है।
टाना सजोली निवासी व्यापारी हरीश सिंह सौन पुत्र स्व. नारायण सिंह ने कहा कि गत 3 अगस्त 2021 को कुछ लागों द्वारा उन पर दुकान में आकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें उनके बायें हाथ में कुल्हाड़ी के वार से जान बचाने के दौरान फ्रैक्चर आ गया व कई जगह गम्भीर चोट आई। जिसकी शिकायत जब उन्होंने पुलिस हैल्प लाइन में की तो पुलिस ने उन्हें ही लगभग 1 घंटे तक थाने में बैठा दिया और रात के 01 बजे तक बिना चप्पल के खड़ा रखा। वहीं आरोपियों को छोड़ दिया गया। उसके दूसरे दिन 4 अगस्त को उन्होंने एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को भी दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। पुलिस व एसएसपी अल्मोड़ा को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने सभी हमलावरों के नामों का जिक्र भी किया है और प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।