Bageshwar News: अल्मोड़ा—मैग्नेसाइड वर्कर्स यूनियन द्विवार्षिक चुनाव कराने को हुई मुखर, डीएम से हस्तक्षेप की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अल्मोड़ा-मैग्नेसाइड वर्कर्स यूनियन आगामी द्विवर्षीय चुनाव कराने को मुखर को गई है। उन्होंने कहा कि निर्वतमान कार्यकारिणी, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव और यूनियन के साधारण सदस्य चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं। जबकि गत 25 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर चुनाव की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
अल्मोड़ा-मैग्नेसाइट वर्कस यूनियन के सदस्य राम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने कहा कि बीते 26 जुलाई को श्रम विभाग में भी प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ निर्वतमान कार्यकारिणी एवं पूर्व अध्यक्ष, सचिव ने बीते 28 जुलाई को श्रम विभा से दो वर्ष का कार्यालय बढ़ाने को आवेदन किया है। यह यूनियन की धारा के विरुद्ध है और घोर अपराध है। जिस कारण यूनियन के सदस्यों में आक्रोश है।
उन्होंने यूनियन की विधान की धारा के तहत निवर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए आगामी 2021-2022 का चुनाव संपन्न कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश रौतेला, मनोज तिवारी, भगवान सिंह, बलवंत सिंह, ललित सिंह, गायत्री प्रसाद, प्रकाश सिंह, दिनेश मोहन आदि मौजूद थे।