सीएनई रिपोर्टर
चमोली। चमोली जिले के नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटरमार्ग पर रैंगांव तालोड़ बैंड के पास आज बुधवार दोपहर को एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन और लोगों की मदद से घायल को 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को नारायणबगड़-परखाल-डूंगरी मोटरमार्ग पर रैंगांव के निकट तालोड़ बैंड के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक 55 वर्षीय सुरेशानंद भारद्वाज पुत्र बच्चीराम भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
जबकि हादसे में गोविन्द सिंह पुत्र हरपाल सिंह काशीपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे स्थानीय लोगों एवं प्रशासन ने आपातकालीन सेवा 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
GOVT. JOB ALERT : लोक सेवा आयोग ने जारी की सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू