किच्छा। किच्छा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा में सम्मिलित लालपुर के बाद सिरौलीकलां को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी होने पर विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लालपुर, नगला व सिरौलीकलां नगर का रूप ले चुका है जिसको नगर पंचायत बनाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, नगर पंचायत बनने के बाद लालपुर व सिरौलीकलां में विकास को गति मिलेगी।
विधायक शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किच्छा के विकास के लिए जितनी घोषणा की है सबको लगभग पूरा होने की दिशा में कार्य गतिमान हैं। विगत दिनों लालपुर नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने के बाद आज सिरौलीकलां को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हो गई है जल्दी ही नगला को भी नगर पंचायत की अधिसूचना जारी हो जाएगी।
पंतनगर ब्रेकिंग : यहां सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
हल्द्वानी ब्रेकिंग : शहर के स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, तीन पर हुई कार्रवाई
क्राइम न्यूज़ : एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने मां के सामने ही काट दिया छात्रा का गला