Uttarakhand Breaking – लापरवाही : जेसीबी से सड़क पर फेंक दिया मलबा, बाल—बाल बचे वाहन चालक, आधे घंटे तक फंसी रही मरीज को ला रही एंबुलेंस

अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट गरमपानी। यहां सुयालखेत—छयोड़ीधूरा मोटर मार्ग में चल रहे सड़क कटान कार्य के दौरान अचानक सड़क पर जेसीबी से मलबा फेंके…

अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

गरमपानी। यहां सुयालखेत—छयोड़ीधूरा मोटर मार्ग में चल रहे सड़क कटान कार्य के दौरान अचानक सड़क पर जेसीबी से मलबा फेंके जाने से अफरा—तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान कई वाहन चालक फेंके गये मलबे से जहां बाल—बाल बचे, वहीं मलबे के कारण आधा घंटे के करीब सड़क पर जाम लग गया, जिसमें मरीज को लेकर आ रही एक एंबुलेंस भी फंस गई।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुयालखेत से छयोड़धूरा मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग के संबंधित ठेकेदार द्वारा काम करवाया जा रहा है। आरोप है कि इस दौरान ऊपरी सड़क से नीचे वाली सड़क पर जेसीबी से बगैर कुछ सोचे—समझे सड़क कटान का मलबा फेंक दिया गया। भारी मात्रा में मलबा फेंके जाने के दौरान कई वाहन चालक इसकी चपेट में आने से बाल—बाल बचे। सबसे हैरानी की बात तो यह रही कि इस दौरान संबंधित विभाग, कार्यदायी संस्था अथवा ठेकेदार का कोई आदमी भी आम जनता को सावधान करने के लिए नीचे सड़क पर खड़ा नही था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

देहरादून : आखिरकार एक हफ्ते बाद आईएएस दीपक रावत ने संभाला पदभार

मलबा फेंके जाने से जहां हादसे का खतरा बना रहा, वहीं अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबे के कारण करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। इस जाम में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालत इतनी बुरी थी कि हल्द्वानी अल्मोड़ा मरीज को लेकर आ रही एक एंबूलेंस भी इसी जाम में फंस गई। जाम में फंसे लोग विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते देखे गये। काफी देर बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी की मदद से जब मलबा हटाया गया। तब जाकर कहीं जाम खुल सका और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

उत्तराखंड : डेढ़ वर्षीय बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार ढेर

इधर इस संबंधत में सीएनई संवाददाता ने लोनिवि नैनीताल निर्माण खंड के जेई नीरज पाल को कई बार फोन लगाया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया। जिस पर एई श्री गोदियाल से मामले की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि जेसीबी को तुरंत मलबा हटाये जाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

यात्रियों को सुविधा : हल्द्वानी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा, जानें समय

आप पर पड़ेगा सीधा असर : 1 अगस्त से बदल जाएंगे सैलरी, पेंशन और EMI जुड़े बड़े नियम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *