सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन दरोगा भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 16 जुलाई से 25 जुलाई तक वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा के पदों के लिए आनलाईन परीक्षा केन्द्र पर संपन्न हुई।
पिछले नौ दिनों में कुल 18 पालियों में 3470 में से कुल 2206 अभ्यर्थियों ने आनलाइन माध्यम से परीक्षा दी। लगभग 64 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। विपरीत मौसम के बावजूद परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। अल्मोड़ा सहित आसपास के जनपदों से भी परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।
परीक्षा के लिये नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी बीएस फिरमाल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को आनलाईन विधिवत् संपन्न कराने के लिये सैक्टर मजिस्ट्रेट डा. अजीत तिवारी, पर्यवेक्षक एनएस बिष्ट, आयोग की ओर से प्रमीत सिंह अधिकारी, तकनीकी पर्यवेक्षक पंकज सिंह सलाल परीक्षा केन्द्र में प्रत्येक दिन दोनों पाली में उपस्थित रहे। अल्मोड़ा में परीक्षा केन्द्र खुल जाने से स्थानीय लोगों व युवाओं ने खुशी व्यक्त की।