सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश लाल आगरी ने उत्तराखंड में जमीनों की औने—पौने दामों में खरीद फरोख्त पर चिंता जताई है और सरकार से मांग की है कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू कानून व्यवस्था लागू की जाए।
श्री आगरी ने कहा है कि अन्य राज्यों से आकर भू माफिया उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनों को औने—पौने दामों में खरीद रहे है और फिर पूंजीपतियों के हाथों में बेच रहे हैं। बाद में पूंजीपति अपनी जमीन की आड़ में वन पंचायतों की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। जो भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे हालातों में उत्तराखंड के मूल निवासी ग्रामीण दिनों-दिन गरीब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भू कानून लागू होना बेहद जरूरी है और सरकार को इस दिशा में त्वरित कदम उठाना चाहिए।
Someshwar News: पहाड़ में जमीनों की औने—पौने दामों में खरीद—फरोख्त चिंताजनक, हिमाचल की तर्ज पर लागू हो भू कानून—आगरी
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरक्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश लाल आगरी ने उत्तराखंड में जमीनों की औने—पौने दामों में खरीद फरोख्त पर चिंता जताई है और सरकार…