हल्द्वानी न्यूज : गौलापार के किसान सिंचाई से वंचित, विधायक—सिंचाई विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, पुतला दहन
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच धान की खेती के लिए पानी देने के बजाय सारा पानी गौला में पानी छोड़े जाने से काश्तकार खासे परेशान हैं। गौलापार के अंतिम छोर पर रहने वाले किसान, जो सिर्फ नहर के पानी पर ही निर्भर हैं उन्हें इससे बहुत दिक्कत पेश आ रही हैं। जिसको लेकर आज किसानों ने कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा के नेतृत्व में स्थानीय विधायक व सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।
प्रदर्शन के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता हरेंद्र क्वीरा ने कहा कि भाजपा सरकार, स्थानीय विधायक नवीन चंद दुमका व सिंचाई विभाग खंड हल्द्वानी गौलापार के अंतिम छोर पर रहने वाले काश्तकारों की समस्याओं के प्रति आंख बंद करके बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विगत 3 दिनों से भारी बरसात होने की वजह से दानी बंगर एवं शेला भावर गौलापार के किसानों को नहरों में धान की खेती के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है। सारा का सारा पानी गौला में छोड़ दिया जा रहा है, जबकि गौलापार अंतिम छोर के किसानों के यहां नहरों के पानी से धान के किसान सिंचाई खेतों में करते हैं।
आज गौलापार की लहरों को पानी से वंचित कर सुखा दिया गया है। ऊपर से बिजली लगातार जा रही है तथा पूरे गौलापार क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है, नलकूप ठप हैं, किसान परेशान हैं तथा इस समय यदि धान के खेतों में पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया गया तो धान की खेती खत्म हो जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा यदि नहरों में पानी सिंचाई हेतु नहीं छोड़ा गया तो उग्र आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा।
इस मौके पर वक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि जिस विधायक को जनता ने 47 हजार वोटों से जिताया वह गौलापार की अनदेखी कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा, मनोज पोडियाल, हेमंत बगडवाल, एससी इंद्रपाल आर्य, अर्जुन सिंह बिष्ट, भगवान सिंह संभल, हरीश चंद्र बेलवाल, तपिश बड़ौला, प्रदीप पौडियाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।