AlmoraUttarakhand
Almora News: राह भटकी महिला पहुंची भिकियासैंण, पुलिस ने पता लगाकर परिजन को सौंपी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भतरोंजखान थाना पुलिस ने राह भटकी एक मूकबधिर वृद्ध महिला की मदद करते हुए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हुआ यूं कि जिला मुख्यालय अल्मेाड़ा के निकटवर्ती कटारमल क्षेत्र की एक मूकबधिर 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला माधवी देवी गत दिवस ग्राम पुलड़िया मासी से ग्राम सगड़ा को जा रही थी। इस दौरान रास्ता भटकने से वह ग्राम नौगांव लानी तहसील भिकियासैण पहुंच गई। क्षेत्र में महिला को भटकते देख नौगांव शिलापानी निवासी दामोदर असनौड़ा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। भिकियासैण चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंची और माधवी देवी को चौकी ले आई। इसके बाद आसपास उसके बारे में पूछताछ की। पता लगाने के बाद महिला को उनके परिजन को सौंप दिया।