HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Good News: सभी पात्रों को मिलेंगे आवास—विधायक, लाभार्थियों की सूची तैयार,...

Bageshwar Good News: सभी पात्रों को मिलेंगे आवास—विधायक, लाभार्थियों की सूची तैयार, 140 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के चैक बांटे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2024 तक सभी व्यक्तियों को आवास देने की है। इस हेतु प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत व शहरों में वार्ड वाइज लाभार्थियों की सूची तैयार की कर ली गई है। उन्होंने नगर पालिका में 140 लाभार्थियों को आवास प्रथम किश्त के चैक वितरित किये।
नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम के में बतौर मुख्य अतिथि विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य सभी पत्रों को आवास सुविधा मुहैया कराना है। इसके तहत प्रत्येक ग्रामवार लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है। नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक द्वारा लाभार्थियों को आवास सुविधा दी जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि नगर पालिका को 140 आवासों की स्वीकृति मिली थी। जिसमें प्रथम चरण 56 लाभार्थियों ने अपना आवास बना लिया है। शेष 84 लाभार्थियों को आज आवास की प्रथम किश्त के चैक वितरित किये गए। जबकि 56 लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने का प्रमाणपत्र जारी किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि नगर पालिका को स्वीकृत 140 आवासों के लिए 1,2920000 की धनराशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 56 लाभार्थियों ने प्रथम चरण में अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। इस दौरान सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, नीमा दफौटी, नवीन कुमार, मुन्नी मेहता, कैलाश राम, रूपा देवी,बबीता पांडेय,सहित लाभार्थी मौजूद थे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments