Bageshwar News: हरेला पर्व पर धूमधाम से मनाया, जिले में वृहद पौधारोपण, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया शुभारंभ, कोरोना से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जनपद में हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में वन विभाग के तत्वाधान में पंतक्वैराली मोटरमार्ग के…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

कोरोना से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग।

जनपद में हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में वन विभाग के तत्वाधान में पंतक्वैराली मोटरमार्ग के समीप आरक्षित वन क्षेत्र बिलखेत में वृहद पौंधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को जंगली जानवर के आतंक से बचाया जा सके, इसके लिए हमें अधिकाधिक फलदार पौंधों का रोपण करें, ताकि जंगली जानवर अपने भोजन के लिए जंगल तक ही सीमित रहें। जिला अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि हरेला पर्व कुमाऊॅ संस्कृति का परम्परा का प्रतीक है, यह त्यौहार खुशहाली एवं स्मृद्धि तथा पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण के साथ जुड़ाव का प्रतीक है, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। जब तक आमजन के जुड़ाव इनसे नही होगा तक तक हम इन्हें सुरक्षित नही रख सकते। इस लिए पेड़ लगाने के साथ साथ इन्हें बचाने का भी संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम का संचालन वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी आर के सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अधि. अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जल संस्थान एमके टम्टा, तहसीलदार नवाजिश खलिक, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, ग्राम प्रधान वलना बिलखेत दया कृष्ण, ग्राम प्रधान पंतक्वैराली रमेश पाठक, पर्यावरण मित्र किशन सिंह मलड़ा, रमेश पर्वतीय सहित जनपदस्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मौके पर कोविड महामारी से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा।उधर आदर्श विद्यालय कपकोट में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी नगर पंचायत कपकोट के अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक गड़िया, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, नगर पंचायत कपकोट के सभी सम्मानित सभासद गण , प्रधान सीता कपकोटी जी प्रधानाचार्य विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित रहें । इधर गरुड मैं ग्राम पंचायत लौबांज में वृहद पौधरोपण किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान मंजू देवी, जिला पंचायत सदस्य सुनीता आर्य, हेमा पंत, बी सी पंत, जगदीश आर्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कनसेरी आदि मौजूद थे। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया एवं विधायक चन्दन राम दास ने ग्राम पंचायत जौलकांडे में पौधारोपण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्योति उप्रेती, अशोक लोहनी, नरेश उप्रेती, मनोज लोहनी आदि मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *