Bageshwar News: 25वें दिन भी आंदोलन पर अडिग रहे नौ जिला पंचायत सदस्य, विकास कार्यों का सोशल आडिट कराने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला पंचायत में अनियमितताओं की जांच को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्यों का धरना आज 25वें रोज भी जारी रहा।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में अनियमितताओं की जांच को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्यों का धरना आज 25वें रोज भी जारी रहा। आंदोलनरत सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्यों को विकास कार्यों के लिए मिले बजट से हुए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट कराने का निर्णय लिया है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पिछले 25 दिनों से जिला पंचायत परिसर पर जिपं के नौ सदस्यों का धरना जारी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि आरटीआइ के तहत जिला पंचायत क्षेत्रों को विकास की धनराशि वितरण की जो जानकारी उन्हें मिली है उनका ग्रामीणों द्वारा सूची के मुताबिक हुए निर्माण कार्यों का सोशल ऑडिट कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के वह चुनकर आये है। उन्हें जानकारी तक नही है कि निर्माण कार्य हुए भी है या नही। कई जगह ग्रामीणों ने बताया कि एक ही काम विधायकनिधि, मनरेगा व जिला पंचायत से भी भुगतान होने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला पंचायत, ब्लॉक,व विधायक निधि से हुए विकास कार्यो की सूचना मांगी है। जिनकी एक एक कॉपी प्रत्येक ग्राम पंचायतों को देकर हुए कार्यो का सोशल आडिट करवाएंगे। जिपं सदस्य शामा हरीश ऐठानी ने कहा एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष बोल रही है कि विकास के धन का सभी क्षेत्रों में समान वितरण किया गया है। जबकि जिला पंचायत से सूचनाधिकार के तहत मिली लिखित जानकारी कुछ और ही बया कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक बजट आवंटन में मनमर्जी समाप्त नहीं होगी वह आंदोलन जारी रखेंगे।जिला पंचायत सदस्यत सुरेंद्र खेतवाल ने कहा कि विकास विरोधी अध्यक्ष की मंशा आम जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बजट की जानकारियां मिल चुकी है। अब क्षेत्रवार आबंटित बजट से किये गए कार्यों की सूचना मांगी गई है। इस दौरान गोपा धपोला, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, वंदना ऐठानी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *