सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
निदेशक आकस्मिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किये। उन्होंने मुख्य रूप से जीजीआईसी जलना, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौधार, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना में बोर्ड परीक्षा परिमाण संबंधी पर्यवेक्षण किया।
उनके साथ सीमेंट उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा पर उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी शासनादेशों का पालन किया जाए और समस्त अभिलेखों की गोपनीयता का ध्यानरखते हुए निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण किया जाए।
टीम में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी राजेंद्र सिंह ने ब्रिज कोर्स के बारे में जानकारी दी। साथ ही छात्रों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षण प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार जोशी, अजय कुमार, कैलाश जोशी, जय श्री पोखरिया, चंदन कुमार अठवाल आदि उपस्थित रहे।