सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण (अल्मोड़ा)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ‘नशा हटाओ—पलायन रोको—पहाड़ बचाओ समिति’ के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण से जुड़ी आशा कार्यकर्तियों, एएनएम, चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने जान की बाजी लगाकर जन सेवा की है, वह प्रेरणादायी है। उन्होंने इसके लिए उनका आभार जताते हुए मनोबल बढ़ाया। साथ ही दिलाया कि आशाओं द्वारा न्यून मानदेय पर ग्रामीण क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं दी जा रही हैं। जो बेहद सराहनीय है। उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों को उचित मानदेय देने का अनुरोध भी किया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पीयूष रंजन ने डॉ. प्रमोद नैनवाल के सामाजिक कार्यों एवं कोरोनाकाल में किए गए जन सेवा के कार्यों की सराहना की। गौरतलब है कि श्री नैनवाल ने कोरोनाकाल में लगातार जरूरतमंदों की मदद की है। उन्होंने समय—समय पर क्षेत्र में मास्क व सेनिटाइजर बांटे और मुफ्त राशन वितरण किया। इस सम्मान कार्यक्रम में डॉ. प्रतीक, बीपीएम जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल, बाड़नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ, ग्राम प्रधान हरीश बोडाई, धन सिंह, विनोद रावत, कुबेर चंद्र, जगत सिंह, दरबान बिष्ट, वीर बिष्ट, उमेश चंद्र, दिनेश घुघत्याल, नीरज बिष्ट, भगत रावत, संजय बंगारी आदि कई लोग मौजूद रहे।