हल्द्वानी। उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई। आज बुधवार को योगेश मिश्रा सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने सूचना विभाग में 42 साल की सेवा दी। सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ पत्रकारों तथा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।
इनके द्वारा सूचना विभाग में रहते हुए अनुशासन व समयबद्धता के साथ कार्य किया गया। पत्रकारों के हितों के साथ ही उन्होंने कलाकारों की बेहतरी के लिए कार्य किए।
इस मौके पर अनेकों पत्रकार एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।