सीएनई रिपोर्ट, बागेश्वर
तहसील गरुड के लौबांज गांव के नान गधेरे में एक ग्रामीण का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया।बाद में उसकी शिनाख्त लौबांज निवासी नन्दाबल्लभ पंत के रुप में हुई।पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
लौबांज के नान गधेरे में ग्रामीणों को एक सड़ा-गला शव दिखाई दिया।उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कौसानी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही कौसानी की थानाध्यक्ष निधि शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सड़ा-गला शव बरामद किया।शव का मुंह भी गला था।तब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक युवक के दाहिने हाथ में नन्दाबल्लभ पंत लिखा था।देखते-देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।पूछताछ करने के बाद उसकी शिनाख्त नन्दाबल्लभ पंत पुत्र स्व. शिव दत्त पंत निवासी लौबांज, उम्र 35 वर्ष के रुप में हुई।पुलिस ने शव का पंचनामा भर बागेश्वर पीएम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।थानाध्यक्ष निधि शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के गधेरे में गिर जाने से मौत होना प्रतीत होता है।आर्थिक रुप से बहुत कमजोर नन्दाबल्लभ पंत अविवाहित था और घर में अकेले रहता था।ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक हफ्ते से वह दिखाई नहीं दे रहा था।
Bageshwar News: लौबांज के नान गधेरे में मिला ग्रामीण युवक का सड़ा-गला शव, पुलिस ने की शिनाख्त
सीएनई रिपोर्ट, बागेश्वर तहसील गरुड के लौबांज गांव के नान गधेरे में एक ग्रामीण का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर…