HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: बरसात में टपकती छतों का पानी रोकने में भी काम...

Almora News: बरसात में टपकती छतों का पानी रोकने में भी काम आया पुलिस का ‘मिशन हौसला’, जरूरतमंदों को राशन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Ad Ad Ad


प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार की “मिशन हौसला” मुहिम के तहत जनपद में पुलिस कर्मियों द्वारा जरूरतमंदों की सेवा करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाना भतरोंजखान अंतर्गत पुलिस ने उन बुजुर्गों के घरों को तिरपाल से ढककर राहत दिलाई, जिनके जर्जर घर बरसात में अत्यधिक टपक रहे हैं। इसके अलावा 08 परिवारों को राशन किट बांटे।
उल्लेखनीय है कि मिशन हौसला के अंतर्गत थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने अपने थाना क्षेत्र के 22 परिवारों के उन बुजुर्गों को चिन्हित कर गोद लिया है, जिनके घर में कोई भी कमाने वाले नहीं हैं या अकेले रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने इन बुजुर्गों के लिए खाद्य सामग्री, दवाइयों इत्यादि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली गई है और वह इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं। इसी क्रम के चलते गत दिनों उन्हें पता चला कि कुछ परिवारों के घर जर्जर हैं और बरसात में काफी टपक रहे हैं। तो उन्होंने प्लास्टिक तिरपाल के साथ पुलिस कर्मियों को वहां भेजकर इन घरों की छतों को पूरी तरह ढकवाया। जिससे इन परिवारों ने राहत की सांस ली। इस कार्य में उप निरीक्षक ललित दिगारी, कांस्टेबिल संदीप व जीवन फुलारा को लगाया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 08 परिवारों को राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। इन बुजुर्गों व परिवारोंने पुलिस का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments