सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के मुखानी में आज अचानक एक युवक ब्लड बैंक की बिल्डिंग जा चढ़ा और आत्महत्या करने की बात कहते हुए इमारत से कूदने को तैयार हो गया। यह देख वहां तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। ख़बर फैलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। यह पूरा सीन किसी फिल्म की पटकथा जैसा प्रतीत हो रहा था। खास बात तो यह रही कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी पूरे फिल्मी तर्ज पर इस युवक की जान बचा ली।
बहुमंजिला इमारत पर जा चढ़ा
दरअसल, आज शनिवार को अचानक एक युवक जब बहुमंजिला इमारत में चढ़ा तो देखने वालों के हाथ—पांव फूल गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह इमारत से कूदने का उपक्रम करने लगा।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स
तभी एसओ सुशील कुमार को मामले की जानकारी दी गई। जिस पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यह युवक जिस तरह शोले फिल्म की तर्ज पर बिल्डिंग में चढ़ा था। वही तरीका पुलिस ने भी अपनाया। एसओ ने बताया कि वह कोई भी खतरा नही उठा सकते थे। जरा सी लापरवाही बहुत भारी साबित हो सकती थी।
ऐसे बचाई पुलिस ने जान
उन्होंने फिर युवक को बातों में उलझाना शुरू कर दिया। इसी बीच दूसरी तरफ से एक पुलिस टीम चुपके से बिल्डिंग के ऊपर चढ़ी और चुपचाप पीछे से जाकर उस युवक को पकड़ लिया।
युवक की हुई पहचान
युवक की पहचान पवन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी, हर्ष विहार कालोनी, बिठोरिया नंबर 1 के रूप में हुई है। उसकी उम्र महज 21 साल है और वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
कराई मेडिकल काउंसलिंग
भविष्य में यह युवक इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न करे इसलिए पुलिस ने एक मनो चिकित्सक से उसकी काउंसलिंग भी करवाई। अब यह युवक ठीक है और चुपचाप अपने घर चला गया है।
जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल
दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग, कपड़े का शोरूम जलकर खाक
हल्द्वानी न्यूज़ : कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदशर्न, 2022 में जनता बनाएगी कांग्रेस की सरकार