सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां नुमाइशखेत-चौरासी सड़कमार्ग में विकास भवन कार्यालय के समीप 108 एम्बुलेंस असंतुलित होकर डगमगा गई और चालक की सूझबूझ से सड़क से नीचे सरयू नदी में गिरने से बच गई। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया। एंबुलेंस एक मरीज को लेने चौरासी जा रही थी। बताया जा रहा है कि मरीज की सूचना मिलने पर एंबुलेंस चौरासी की तरफ दौड़ रही थी कि विकास भवन के समीप सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर से एम्बुलेंस एंबुलेंस असंतुलित हो गई, लेकिन सरयू नदी की ओर लटककर अटक गई। सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू टीम, पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस ने क्रेन व जेसीबी की मदद से 108 को बाहर निकाला। जिस वक्त हादसा हुआ एंबुलेंस में चालक के अलावा कोई मरीज़ नहीं था। वाहन चालक समय पर ब्रेक नहीं लगाता, तो एंबुलेंस सीधे सरयू में जा गिरती। एंबुलेंस को निकाल जेसीबी एवं क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है। एम्बुलेंस चालक भी सुरक्षित है।
जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल
दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग, कपड़े का शोरूम जलकर खाक