सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एनएचएम कर्मचारियों का नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में सांकेतिक धरना दिया। कार्य बहिष्कार के कारण कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। जिससे लोगों की दिक्कतें भी बढ़ने लगी हैं।
सोमवार को एनएचएम कर्मचारी वेतन विसंगति, नर्सिंग स्टाफ को वरीयता के आधार पर स्थायी नियुक्ति देने, कोविड ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत बीमा करवाने आदि मांग है। कर्मचारियों की हड़ताल से कोविड सैंपलिंग, कोविड मरीजों की डाटा अपलोडिंग, गांव-गांव में होने वाले कोविड जांच सैंपलिंग का काम बाधित हो गया है। जननी सुरक्षा योजना, क्षय रोगियों से संबंधित कार्य, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने और निर्गत करने का कार्य, दवाओं का वितरण आदि कार्य भी प्रभावित हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कोविड काल में पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने के बावजूद उनकी अनदेखी हो रही है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में धरना देकर जल्द समस्याओं का जल्द निदान करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भुवन जोशी, संरक्षक अनूप कांडपाल, नीरज उपाध्याय, सतीश कांडपाल मनोज पुरोहित, सुरेश कुकरेती आदि मौजूद थे।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के आज 9 नए मामले, 47 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : एनएचएम कर्मी कार्य बहिष्कार पर अडिग, कामकाज हुआ प्रभावित, बढ़ी दुश्वारियां
Bageshwar : 18 लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 71 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत