सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर बाजार समेत पल्यूड़ा—हट्यूड़ा गांवों की पेयजल योजना लंबे समय से बाधाओं से घिरी रह गई। इस कारण आए दिन पैदा हो रहे पेयजल संकट का दुखड़े को युवा कांग्रेस के सोमेश्वर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती से मिले। समस्या को उनके समक्ष रखा और ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
आज अधिशासी अभियंता को कांग्रेस नेता ने बताया कि पेयजल योजना से पेयजलापूर्ति का प्रबंधन ठीक नहीं है। जिससे पेयजल योजना से जुड़े तमाम उपभोक्ताओं को पर्याप्त पेयजलापूर्ति नहीं हो पाती। इसके अलावा आए दिन पेयजल योजना में व्यवधान पैदा हो जाता है, जिससे क्षेत्रवासियों को 10 से 15 दिनों तक पेयजल के लिए तरसना पड़ता है और यत्र—तत्र से पानी का इंतजाम करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सही रखरखाव नहीं होने के कारण हल्की बरसात में भी योजना का पेयजल स्रोत अस्त—व्यस्त हो जाता है और पेयजलापूर्ति बाधित हो जाती है। उन्होंने इस समस्या का स्थाई समाधान करने का अनुरोध ईई से किया। ईई श्री खाती ने उन्हें समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।
Someshwar : नियम तोड़ने पर सोमेश्वर पुलिस ने किए 92 चालान, 10,400 रुपये जुर्माना वसूला
Someshwar : भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काटली गांव में बांटे मास्क, सैनिटाइजर व फल
Almora : शादी में डीजे बजाना पड़ा भारी, 5000 रुपये का जुर्माना
हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था की शानदार मुहिम, अब घरों में भी किया जा रहा नि:शुल्क सेनेटाइजेशन