सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। बहुप्रतीक्षित Staff nurse की भर्ती परीक्षा अब 28 मई नही होगी।। सरकारी आदेश में भ्रम की स्थिति के चलते इस परीक्षा को लेकर कुछ गलफत हो गई थी।
ज्ञात रहे कि कोरोना काल में स्वास्थ्य महकमा नर्सिंग स्टॉफ की भारी कमी से जूझ रहा है। यहां तमाम अस्पतालों एवं सीएचसी व पीएचसी केंद्रों में प्रभारी चिकित्साधिकारी Staff nurse की कमी से जूझ रहे हैं। इस बीच चिकित्सा विभाग ने अपने तकीनी विभाग को परीक्षा अयोजन के निर्देश दे दिये।
जिसके बाद परीक्षा आयोजन को लेकर अनिश्चिता की स्थिति बनी रही। आदेश में कहा गया कि परीक्षा अब प्रदेश के हर केंद्र में होगी। किंतु इसके कैंसिल होने के संबंध में कुछ गलफत रह गई।
हालांकि प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि परीक्षा 28 मई को आयोजिय कर पाना संभव नही है और जल्द सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर नई तिथि घोषित की जाएगी।
उत्तराखंड : स्कूटी समेत खाई में जा गिरी लड़कियां, एक की मौत, दूसरी गम्भीर
Almora Breaking : सड़क किनारे पड़ा मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
उत्तराखंड : स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा अब 28 मई को, हर जनपद में होंगे परीक्षा केंद्र