Big News : Singapore को रास नही आया केजरीवाल का बयान, कहा कोरोना का कोई ‘Singapore Variant’ नही यह India का ही है

सिंगापुर को दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal का कोरोना वायरस संक्रमण के वेरिएंट को सिंगापुर का बताना रास नही आया। बकायद सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय…

सिंगापुर को दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal का कोरोना वायरस संक्रमण के वेरिएंट को सिंगापुर का बताना रास नही आया। बकायद सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी बयान में कहा है कि यह कोई सिंगापुर वेरिएं नही है। कोरोना का जो वरिएंट भारत में मिला था यह वही है।

ज्ञात रहे कि केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि सिंगापुर में पाया गया Corona’s new strain भार में संक्रमण की तीसरी लहर ला सकता है और बच्चों को इससे खतरा है। इसलिए भारत सरकार को सिंगापुर की सभी उड़ानों को रद्द कर देना चाहिए।
अब जवाब में सिंगापुर ने कहा है कि ‘B.1.617.2’वैरिएंट हाल में आए कोरोना के कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।

दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप

Singapore Health Ministry की ओर से भारतीय मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक बयान जारी किया गया है कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। बयान के मुताबिक, ‘कोई सिंगापुर वेरिएंट नहीं है। कोरोना का B.1.617.2 स्ट्रेन हालिया हफ्तों में कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।’ Embassy of Singapore in India ने अपने Official twitter handle से दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal के ट्वीट को कोट करते हुए भी यह बयान जारी किया है।

Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *