सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अब तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। शीतलाखेत के ग्राम नौला में मां श्यामा ट्रांसपोर्ट अल्मोड़ा की ओर से संपूर्ण क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया। साथ ही मास्क का वितरण भी किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सेनेटाइजेशन के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता के नाम जारी अपील में कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने एवं समाज के हित में आगे आएं और अपने—अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन करवाएं।
साथ ही अन्य लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करें। उन्होंने लोगों से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने तथा विशेष सावधानी बरतने का आग्रह भी किया। इस कार्य को संपन्न कराने में अर्जुन मेहरा, योगेश मेहरा, कृपाल बिष्ट, रवि मेहरा, भानु मेहरा, जीवन सिंह आदि का अहम योगदान रहा।
Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट
दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप