रुद्रपुर। यूपी की सीमा से सटे उत्तराखंड के आठ गावों के ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिन रात एक करके पूरे 2872 परिवारों के 15024 सदस्यों की जांच की। लेकिन राहत वाली बात यह रही कि एक भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया।
दरअसल यूपी प्रदेश के जिला बिजनौर की तहसील अफजलगढ़ के ग्राम मानियावाला में एक ग्रामीण में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की जानकारी के बाद जिलाधिकारी ने यह मैराथन कवायद शुरू करवाई थी।
ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने यूपी की सीमा से सटे गांव अंगदपुर, आसपुर, उमरपुर, धर्मपुर, रायपुर, किशनपुर, गूलरगोजी व पूरनपुर के ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन करने व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करवाने के आदेश एसडीएम सुंदर सिंह तोमर को दिए थे।
जसपुर के चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि आठ गांवों के 2872 परिवारों के 15024 सदस्यों की जांच पूरी कर ली गई है।
इन सभी की स्वास्थ्य रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी गई है।
इस दौरान इलाके की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे इंस्पेक्टर उमेद सिंह दानू व वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित जोशी जी ने बताया कि आठ गांवों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : यूपी सीमा में मिला कोरोना पीड़ित तो उत्तराखंड के आठ गांव कर दिए होम क्वारेंटाइन, 15 हजार लोगों की हुई जांच, कोई संदिग्ध नहीं
रुद्रपुर। यूपी की सीमा से सटे उत्तराखंड के आठ गावों के ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिन रात…