सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांसद अजय टम्टा ने आज होटल मैनेजमेन्ट में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। होटल मैनेजमेन्ट पहुंचकर उन्होंने टीका लगाने आ रहे लोगों से जानकारी प्राप्त की और अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिये आगे आने की अपील की। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिये कि टीका लगाने आ रहे लोगों के लिये बैठने की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की प्रशांसा की और उनका मनोबल बढ़ाया।
उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 7 हजार 749 नए संक्रमित, 109 की मौत
इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बेस चिकित्सालय में आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगाने के लिये एचएलएल के अधिकारियों को तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद के अन्य स्थान पर 500 एलपीएम के आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट हेतु प्रस्ताव प्रेषित कर दें, इसके लिये धनराशि की व्यवस्था उनके स्तर की जायेगी।
BREAKING: बागेश्वर में भी राहत नहीं, आज 115 नये कोरोना पॉजिटिव केस
सांसद ने कहा कि इससे बेस चिकित्सालय में लोड कम हो जायेगा और मरीजों को अनावश्यक परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बेस चिकित्सालय में ही कोरोना के मरीजों का ईलाज किया जाय, उन्हें सुशीला तिवारी में रैफर करने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मरीजों को बेहतर ईलाज, पौष्टिक खाना व वार्डो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
Almora Breaking : 08 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, 295 नए लोग संक्रमित, अब तक 94 की जा चुकी है जान
इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्राचार्य मेडिकल कालेज आरजी नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा. एससी गढ़कोटी, डा. अजय आर्या, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, एचएलएल के आरके पाण्डे, राजेश खेतवाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, रजनीश जोशी आदि उपस्थित थे।
Uttarakhand : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कैंची धाम मेला रद्द, ट्रस्ट ने लिया बड़ा फैसला