bageshwer news: बारिश से खेतों में बर्बाद हो रही है गेहूं की फसल, कत्यूर घाटी में लगातार बारिश से काश्तकार परेशान, गेहूं मड़ाई खटाई में पड़ी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कत्यूर घाटी में एक सप्ताह से लगातार दोपहर बाद बारिश हो रही है। जिससे काश्तकार काफी परेशान हैं। आलम यह है कि बारिश से गेहूं की फसल खेतों में बर्बाद हो रही है। सोमवार को फिर बरसे बादलों ने गेहूं की मड़ाई में खलल डाल दिया।
कत्यूर घाटी फसल उत्पादन के क्षेत्र में जनपद में अग्रणी स्थान रखती है। यहां की अधिकांश जनता खेती पर निर्भर रहती है। इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है। काश्तकार गेहूं की कटाई व मड़ाई में जुटे ही थे कि बारिश ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है। एक सप्ताह से लगातार दोपहर बाद हो रही बारिश से खेतों में गेहूं बर्बाद हो रहा है। प्लास्टिक की पन्नी व तिरपाल डालकर जैसे-तैसे काश्तकार गेहूं के ढेर लगाकर उसे बचा रहे हैं, लेकिन बिना धूप में सूखे गेहूं की मड़ाई करने में काश्तकारों के धन व समय की बर्बादी हो रही है।
साथ ही थ्रेशर पर भी लोड पड़ने से बिजली व डीजल व पेट्रोल की काफी खपत हो रही है। प्रगतिशील काश्तकार मनोज भरड़ा, खीम सिंह राणा, चन्द्र शेखर जोशी, लक्ष्मी देवी, गोपाल सिंह, धनगिरी आदि ने बताया कि उन्होंने ऐसा मौसम पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने बताया कि मौसम का यहीं हाल रहा तो गेहूं की फसल समेट पाना मुश्किल हो जाएगा।
अल्मोड़ा पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत, बेस अस्पताल व टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण
देखिये वीडियो : कोरोना महामारी की भेंट चढ़ा मासी का ऐतिहासिक सोमनाथ मेला, महज रस्म अदायगी
BAGESHWER NEWS: 18 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
BAGESHWER NEWS: पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल
मित्र पुलिस: कर्फ्यू में बीमारों की दवा पहुंचाई घर, तो महिला को सकुशल पहुंचाया गांव
अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में दर्ज की गई गिरावट, 25 नए केस, 6 की मौत