सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के युवा पत्रकार राहुल जोशी की कोरोना से हुई मौत के बाद उनके परिवार को उपचार में खर्च हुए 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर पत्रकारों ने शहरी विकास मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि ‘अमृत विचार’ समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार राहुल जोशी कोरोना काल में भी रिपोर्टिंग कार्य में जुटे हुए थे। इसी दौरान वह भी संक्रमण की चपेट में आ गये। 15 दिन गम्भीर रूप से बीमार रहने के उपरांत 5 मई को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
वह अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे तथा तीन माह पूर्व ही उनका विवाह हुआ था। उन्होंने शासन से राहुल को कोरोना वॉरियर घोषित करते हुए परिजनों को पर्याप्त व यथोचित मदद देने, उनके इलाज में खर्च हुई 5 लाख रूपये की धनराशि का परिजनों को भुगतान करने तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। ताकि वह अब अपने परिवार का भरण—पोषण कर सके। उन्होंने आग्रह किया कि एक सप्ताह के भीतर यह मदद अविलंब मृतक के परिजनों को दी जाये।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार संजय रावत, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, अंकित साह, पवन सिंह कुंवर, गुड्डू रजवार, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, अंकुर शर्मा, बबीता पटवाल, सुमित जोशी, दीपिका नेगी, भूपेंद्र रावत, दीपक भंडारी, खालिद खां, मोहन भट्ट, रश्मि सरकार, सलीम खान, दीप बिष्ट बाबा आदि शामिल थे।
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन