सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आज नगर के कई क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में लालाबाजार, मिलन चौक, कारखाना बाजार, थाना बाजार, रोडवेज़ स्टेशन, कर्बला, आकाशवाणी, धारानौला, लक्ष्मेश्वर, जाखनदेवी, शिखर तिराहा, एनटीडी आदि जगहों पर जनजागरण अभियान संचालित किया।
जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया गया और नियमों के पालन व बचाव के हर उपाय अपनाने पर जोर दिया गया। टीम के सदस्यों ने जनता से मास्क पहनने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाने, हाथों को बार-बार धोने और कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए अपील की। टीम में रेडक्रॉस के सदस्य और पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जेसी दुर्गापाल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक मुहिम के डॉ. ललित जोशी, छात्र और रेडक्रॉस के सदस्य विपुल कार्की, छात्र नवल सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन