सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रेडक्रास सोसायटी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रही है। मास्क बांटने के साथ सोसायटी के सदस्य लोगों को कोविड नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
रविवार को ग्राम पंचायत मटेना के स्यालाटीट गांव में विनोद खोलिया की शादी थी। रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी के नेतृत्व में सदस्यों ने वहां पहुंचकर लोगों को मास्क वितरित किए और लोगों से हमेशा शारीरिक दूरी बनाने की अपील की। वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी ने कहा कि सावधानी से हम कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे भीड़-भाड़ से दूर रहें। नियमित योग व व्यायाम करें। शुद्ध हवा में घर में ही टहलें और ताजा भोजन लें। हमेशा मास्क पहनें और शारीरिक दूरी बनाए रखें। इस दौरान नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष जगदीश खोलिया, सचिव कैलाश खुल्बे, मनोज खोलिया, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर जोशी, सुरेश खोलिया, उपेंद्र जोशी आदि मौजूद थे।