देहरादून। बुधवार देर रात राज्य में कोरोनावायरस के मामले 122 से बढकर 126 हो गए हैं। इस तरह बुधवार को कोरोनावायरस के 15 मामले सामने आए । जिनमें एक उत्तरकाशी और 5 टिहरी जिले में हैं।
पिछले 2 दिनों से पहाड़ में भी कोरोनावायरस का खौफ बढ़ा है।
देर रात मे आये चारों मामले टिहरी जिले के भिलन्गना तहसील के है।
दूसरी ओर बागेश्वर जिले में पॉजिटिव आये दो मरीजों के सम्पर्क में आये लगभग दो दर्जन लोगों की लिष्ट तैयार हो गई है। इन्हेँ क्वारेण्टाइन करने की तैयारी की जा रही है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं जिन्होने उनके साथ सफर किया है।यहां पॉजिटिव पाए गये दो।लोगों में से एक गरुड तहसील का है जबकि एक बागेश्वर नगर के समीप एक गांव का है। दोनों प्रवासी हैं।
अल्मोड़ा जिले में कल पॉजिटिव पाए गये व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो की लिष्ट भी तैयार की गई है।
ब्रेकिंग न्यूज : टिहरी में भिलंगना तहसील के चार लोग पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 126, बागेश्वर में दो दर्जन को क्वारेन्टाइन करने की तैयारी
RELATED ARTICLES