सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वनाग्नि की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गैराज में खड़ी अल्टो कार राख हो गई, जिससे उसे लाखों की चपत लग गई। इसके अलावा घास के चार लूठे खाक हो गए।
बागेश्वर जिले में अब तक वनाग्नि की 168 घटनाएं हो चुकी हैं, इनमें 242 हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की भेंट चढ़ चुका है। इधर कांडा क्षेत्र के ग्राम कभाटा निवासी जीवन राम की कार वनाग्नि की चपेट में आ गई। पुलिस के मुताबिक जीवन राम की कार गांव के समीप ही बने गैराज में खड़ी थी। देर रात जंगल आग फैलते हुए गैरेज तक पहुंची और कार को आगोश में ले लिया। इस आग से चार घास के लूटे भी पूरी तरह आग में स्वाहा हो गए। दूसरी ओर गरुड़ विकासखण्ड के सेलकूना निवासी श्याम बहादुर के ग़ोशाले के पास मवेशियों के चारे के लिए रखे घास के 8 लूटे भी जंगल की आग की भेंट चढ़ गए। इन परिवारों के सम्मुख अब मवेशियों के चारे के संकट पैदा हो गया है। जिला पंचायत सदस्य रूपा कोरंगा ने प्रभावित परिवार को मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन व वन विभाग जा ज्ञापन सौपा हैं।