सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां आस्था के प्रतीक वृद्ध जागेश्वर मंदिर में बैसाखी मेला 14 अप्रैल बुधवार को होगा। वृद्ध जागेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश भट्ट ने बताया कि विगत वर्षों कि भांति वृद्ध जागेश्वर धाम में मेले का आयोजन होना है। इस साल भी स्थानीय नागरिकों के अलावा पर्यटकों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने राजस्व पुलिस प्रशासन से मेला आयोजन को देखते हुए वृद्ध जागेश्वर में सुरक्षा-व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करवाने की मांग की है।
उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों से अपील करी कि वह मास्क जरूर पहनें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन भी सुनिश्चित रखे। यदि कोई कोरोना गाइड लाइन्स का अनुपालन नही करता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। तहसीलदार को दिए ज्ञापन में हरीश भट्ट ने कहा कि मेला अवधि में कम से कम 6 होमगार्ड और राजस्व उपनिरीक्षक की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष लॉकडाउन के चलते यह मेला प्रभावित हुआ था, लेकिन इस साल शांतिपूर्वक संपन्न होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन का असर स्थानीय मेलों पर पड़ा था। अल्मोड़ा के वृद्ध जागेश्वर मंदिर में बैसाखी पर्व पर लगने वाला ऐतिहासिक बिखौती मेला तब रद्द कर दिया गया था। ज्ञात रहे कि बैसाखी मेले में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 13वीं सदी से इसकी परंपरा चली आ रही है। यह स्थान रीठागाड़ पट्टी के लोगों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है।
सिर्फ लॉकडाउन लगाने से खत्म नही होगा कोरोना, जरा से लक्षण दिखने पर अस्पताल नहीं पहुंचे : केजरीवाल
भयानक हादसा : यहां आग में जिंदा झुलस गये दो मासूम, एक के बाद एक कई सिलेंडरों में हुए धमाके
Almora News : अचानक आग की लपटों में घिरा पांडेखोला चौराहा, धुएं के उठते गुबार से मची अफरा—तफरी
उप्र. में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल, कालेज बंद, पूर्ववत चलेंगी परीक्षाएं
New Guidelines Corona : ऑनलाइन क्लासेस दिया जायेगा बढ़ावा, Educational Institutions रहेंगे बंद !
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
Almora News – आफत : जाखनेदेवी के पास लग गया जाम, काफी देर तक फंसे रहे लोग