Corona Returns : यहां बेकाबू हुआ कोरोना, लगा MINI LOCK DOWN , कल से प्रभावी होगा आदेश

सीएनई रिपोर्टरमहाराष्ट्र में जिस रफ्तार से कोरोना वापस लौटा है उसके बाद अब हालात बेकाबू से होते दिख रहे हैं। परिस्थितियों का विश्लेषण करने के…

सीएनई रिपोर्टर
महाराष्ट्र में जिस रफ्तार से कोरोना वापस लौटा है उसके बाद अब हालात बेकाबू से होते दिख रहे हैं। परिस्थितियों का विश्लेषण करने के बाद पुणे में अब मिनी लॉक डाउन का आदेश सरकार ने दे दिया है। यहां आगामी सात दिनों तक शादी व अंतिम संस्कार के अलावा कोई अन्य कार्यक्रम नही होंगे। यह आदेश कल शनिवार से लागू हो जायेगा।
पुणे में जो मिनी लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन जारी हुई है उसके अनुसार अब यहां बार, रेस्तरां, होटल बंद रहेंगे, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी। बस सेवा बंद रहेगी। शाम 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। तय हुआ कि अब अगले शुक्रवार को एक बार फिर हालात की समीक्षा की जाएगी। ज्ञात रहे कि गुरुवार को यहां 43 हजार 183 नए संक्रमित मिलने के बाद हालातों की जो समीक्षा हुई उसमें यह फैसला लिया गया है। यह किसी भी राज्य में एक दिन में आया कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में इससे ज्यादा केस दुनिया के सिर्फ पांच देशों में ही हैं। पहले नंबर पर ब्राजील, दूसरे नंबर पर खुद भारत, तीसरे नंबर पर अमेरिका और चौथे नंबर पर फ्रांस है। इसके बाद सबसे ज्यादा केस अकेले महाराष्ट्र में हैं। इधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस विषय में आज शुक्रवार शाम तक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

पुणे डिविजिनल कमिश्नर सौरभ रॉव ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान करते हुए बताया कि अब शहर में मॉल, रेस्टोरेंट और बस सर्विस पूरे सात दिन बंद रहेंगें। वहीं स्कूल और कॉलेज भी 30 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज रात 8.30 बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *