ALMORA NEWS: राइंका हवालबाग में कार्यरत दो शिक्षक सेवानिवृत्त, विद्यालय परिवार ने दी विदाई, आईपीएस अधिकारी तृप्ति ने बच्चों को दी प्रेरणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय इण्टर कालेज हवालबाग में कार्यरत दो प्रवक्ता लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। प्रवक्ता अष्टभूजा दूबे व शंकर दत्त भट्ट अपनी अधिवर्षता पूर्ण करसेवा निवृत्त हुए हैं, जिन्हें विद्यालय परिवार ने विदाई दी।
विदाई कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत्त अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक-चिह्न तथा शाल भेंट किए गए। इस मौके पर शिक्षक शंकर दत्त भट्ट की सुपुत्री एवं आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट भी विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुई। उन्होंने 12वीं कक्षा के छात्र—छात्राओं को कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की और कहा कि कैरियर का चयन करते वक्त दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए बल्कि अपनी अभिरुचि के अनुसार रोजगार का चयन करें। इस मौके पर डा. कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू, तारा दत्त भट्ट, डा. प्रदीप सलाल एवं सुनीता बोरा आदि शिक्षकों के साथ खण्ड विकास अधिकारी पंकज काण्डपाल समेत कई लोगों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सुखी व दीर्घायु होने की कामना की। विदाई कार्यक्रम का संचालन डा. कपिल नयाल ने किया। इस मौके पर बीएल यादव, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धौनी, प्रमोद पाण्डे, कमलेश जोशी, कमलेश मिश्र, सुमन पाठक, भावना वर्मा, गीतांजली नयाल, गणेश पालनी आदि कई लोग उपस्थित रहे।