HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: सल्ट उप चुनाव: अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने दाखिल किया...

ALMORA NEWS: सल्ट उप चुनाव: अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा, व्यय प्रे​क्षक ने बैठक लेकर अफसरों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन के अंतिम दिन आज कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरी ओर व्यय प्रेक्षक ने चुनाव संबंधी बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रिटर्निंग आफिसर सल्ट विधान सभा राहुल शाह ने बताया कि सल्ट उप निर्वाचन हेतु आज नामांकन के अन्तिम दिन उप जिलाधिकारी कार्यालय भिकियसैंण में बनाए गए नामांकन कक्ष में पांच उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन कराया। रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार गंगा पंचोली, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश जीना, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के उम्मीदवार मोहन उपाध्याय, उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी के उम्मीदवार जगदीश चन्द्र एवं निर्दलीय उम्मीदवार पान सिहं द्वारा अपना नामांकन कराया।
व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक: विधानसभा सल्ट उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक डा. महेश दले ने आज भिकियासैंण स्थित रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में विभिन्न टीमों के नोडल/प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण तत्परता से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम पूर्ण तत्परता के साथ वाहनों की चेकिंग करे और अनाधिकृत नकदी व अन्य सामान को नियमानुसार जब्त किया जाए।उन्होंने वीडियो सर्विलांस टीम को बारीकी से सभा व जुलूस आदि की कवरेज करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रेक्षक ने व्यय लेखा टीम को प्रत्याशियों के शेडो रजिस्ट्रर को अद्यतन रखने व प्रत्याशियों को व्यय से सम्बन्धित जानकारियाॅ प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने मदिरा निगरानी टीम को अवैध मदिरा भण्डार व बिक्री पर कड़ी निगरानी व रोकथाम की कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में नोडल अधिकारी व्यय हेमन्त प्रकाश गंगवार, सहायक नोडल अधिकारी मदन मोहन पाण्डे, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक मातबर सिंह रावत, लाईजिंग आफिसर प्रेक्षक हरीश प्रकाश, सहायक रिटर्निंग आफिसर हिमांशु नौगाई के अलावा सभी टीमों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments