सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अल्मोड़ा जनपद के लिए राहत की खबर ये है कि जिले को 23 नये डाक्टर मिले हैं। इनमें से कई चिकित्सक यहां सीएमओ कार्यालय मेंं ज्वाइंनिग को पहुंच चुके हैं। मगर तैनाती में दिक्कत पेश आ रही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे मामले सामने आए हैं कि जहां नई तैनाती की गई है, मगर वहां पहले से डाक्टर तैनात है।
जनपद में जिला मुख्यालय हो या ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल। दोनों ही जगह चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे थे। अब नये सत्र में यह कमी काफी हद तक दूर होने जा रही है। शासन ने प्रदेश में बड़ी संख्या में नये डाक्टरों की नियुक्ति की है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले को 23 नये चिकित्सक मिले हैं। इनमें से कई चिकित्सक यहां जवाइनिंग को पहुंच चुके हैं। अभी कुछ और चिकित्सकों के आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अब इच्छित जगह पर तैनाती के लिए होड़ लगी है। कुछ तैनाती तो डाक्टर विहीन अस्पतालों में हुई है, मगर ऐसे मामले भी आए हैं कि जहां पहले से डाक्टर तैनात हैं, वहां भी नियुक्ति कर दी गई है। जिससे तैनाती में अड़चन पैदा हो रही है, हालांकि सीएमओ दफ्तर का कहना है कि ऐसी स्थिति में चिकित्सकों को जरूरत वाले अस्पतालों मेंं तैनात किया जाएगा।
BIG BREAKING: अल्मोड़ा जिले को मिले 23 नये चिकित्सक, ज्वाइनिंग को डाक्टरों का पहुंचना शुरू, राहत में आएंगे लंबे समय से डाक्टर विहीन अस्पताल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाचिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अल्मोड़ा जनपद के लिए राहत की खबर ये है कि जिले को 23 नये डाक्टर मिले हैं।…