HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट नगर निवासी बीआरओ जवान की अरूणाचल में हादसे...

बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट नगर निवासी बीआरओ जवान की अरूणाचल में हादसे में मौत, नगर में शोक

बागेश्वर। कपकोट निवासी बीआरओ के जवान की अरूणाचल में एक हादसे में मौत हो गई है। कपकोट के वार्ड नंबर 2 निवासी मदन मोहन तिरूवा बीआरओ के ग्रिफ विभाग में टैक्निकल जीएसपी चालक पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि अचानक उनके वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे।

मलबे में दबकर मदन मोहन तिरूवा की दर्दनाक मौत हो गई। उनके सीओ द्वारा फोन से उनके घर में सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि मदन पिछले महीने छुट्टी काट कर गये थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां उनकी पत्नी व तीन छोटे बच्चे हैं। मदन अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। मिलनसार स्वभाव के मदन के शव उनके आवास पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments