AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: सल्ट क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल दिया शांति व भयमुक्त माहौल का संदेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस ने सल्ट क्षेत्र के विभिान्न कस्बों में फ्लैग मार्च करते हुए शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया। सल्ट के थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पन्त के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने यह फ्लैग मार्च सल्ट, जालीखान, शशिखाल व मौलेखाल कस्बों में निकाला।