Uncategorized
हल्द्वानी : एनएसएस का विशेष शिविर दूसरे दिन भी जारी
हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन लक्ष्य गीत गाकर स्वयंसेवियों ने उपस्थिति दी। प्रथम दल की स्वयं सेवी कविता बिष्ट ने प्रथम दिवस की आख्या प्रस्तुत की। तत्पश्चात् स्वयं सेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एनएसएस गार्डन, प्रधानाचार्या कार्यालय के सामने गुडाई, साफ़-सफाई की। हाथ मुंह धोकर स्वयंसेवियों ने भोजन किया। बौद्धिक सत्र में स्वास्थ्य सलाहकार हिमांशी बिष्ट ने विस्तार पूर्वक किशोरावस्था समस्या एवं उनका निदान बताया गया। कई स्वयंसेवियों ने अपनी समस्या बताकर समाधान पूछा। अंत में हम होंगे कामयाब गीत गाकर स्वयंसेवियों ने समापन किया गया। समस्त कार्यक्रमों में प्रीति बिष्ट, हेमलता रिखाडी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड के बागेश्वर में शुरू हुआ एक और चिपको आंदोलन