नालागढ़ में भाजपा नेता के घर सीबीआई की रेड

नालागढ़। सीबीआई ने कन्फैक्शनरी बनाने वाली मशहूर कंपनी मॉन्डेलेज के खिलाफ जालसाजी के आरोप में दर्ज एक मामले में बद्दी में भाजपा नेता के घर…

फाइवर लाइन जली, तमाम विभागों की इंटरनेट सेवा प्रभावित

नालागढ़। सीबीआई ने कन्फैक्शनरी बनाने वाली मशहूर कंपनी मॉन्डेलेज के खिलाफ जालसाजी के आरोप में दर्ज एक मामले में बद्दी में भाजपा नेता के घर व कार्यालय में दबिश देकर जरूरी दस्वावेज जुटाए हैं। सीबीआई की टीम दिनभर की छानबीन के बाद भाजपा नेता के कब्जे से उसका कम्प्यूटर व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई है। सीबीआई ने दिल्ली में जालसाजी का केस दर्ज किया है, जिसमें कंसलटैंसी का काम करने वाले भाजपा नेता जोकि भाजपा प्रदेश औद्योगिक प्रकोष्ठ का संयोजक भी है, उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह भाजपा नेता के बद्दी व नालागढ़ स्थित घर व ऑफिस पर दबिश दी और सर्च वारंट के आधार पर देर शाम तक छानबीन की।

बता दें कि कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी पर आरोप है कि उसने 580 करेाड़ रुपए की एक्साइज ड्यूटी चुकाने से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत दी थी। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने जांच के बाद इस मामले को आगामी कार्रवाई के लिए सीबीआई को सौंप दिया था, जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया। यह मामला हिमाचल प्रदेश के बद्दी में मॉन्डेलेज इंडिया की एक प्रोडक्शन यूनिट का है। इस कंपनी को उक्त भाजपा नेता ने कंसलटैंसी दी थी। इसी के तहत सीबीआई ने बुधवार सुबह नालागढ़ के वार्ड नंबर-1 स्थित घर व बद्दी हाऊसिंग बोर्ड स्थित घर व कार्यालय में दबिश दी और मामले से सबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की। दोपहर के वक्त भाजपा नेता सीबीआई की जांच में शामिल हुए। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने सीबीआई टीम की छापामारी की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *