हल्द्वानी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर राज्य स्तर पर आनलाइन निबंध, स्लोगन, चित्रकला एवं वीडियो प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें जनपद नैनीताल के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिताओं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनपद के राज्य स्तर में चित्रकला, निबंध, विडियो, स्लोगन प्रतियोगिता में द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व बधाई दी।
राज्य स्तर पर वीडियो प्रतियोगिता में जनपद की गुरूकुल स्कूल की कक्षा दो की काव्या नगरकोटी द्वितीय स्थान पर रही। जिससे 5000 रूपये का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी तरह वीडियो प्रतियोगिता में यूनिवर्सल कान्वेन्ट सीनियर स्कूल कक्षा एक के लक्ष्य लवलेश, केन्द्रीय विद्यालय के मनस्वी ओली, होली एन्जल्स काॅन्वेन्ट के अविध्न जोशी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में महर्षि विद्या मन्दिर के आकांक्षा वर्मा ने, एमबी इण्टर कालेज के अरबब अंसारी व स्लोगन प्रतियोगिता में ललित महिला इण्टर कालेज की प्रिया सलीम, राजकीय इण्टर कालेज की खुशी जोशी, गुरू तेग बहादुर स्कूल की डौली भट्ट व निबंध प्रतियोगिता में अमन मैमोरियल स्कूल नयागांव के पारस खाती सभी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिनको जिलाधिकारी गर्ब्याल ने 2500-2500 के चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।