हल्द्वानी न्यूज : संयुक्त कमेटी ने ‘नरमू’ के कार्यालय में बनाई 15-16 की बैंक हड़ताल की रणनीति
काठगोदाम। आगामी 15-16 मार्च की बैंक हड़ताल के समर्थन में काठगोदाम स्थित उत्तर पूर्व रेलवे यूनियन ‘नरमू’ के कार्यालय में रेलवे यूनियन के ब्रांच अध्यक्ष रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में बैंक हड़ताल का समर्थन करते हुए निजीकरण के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने का आह्वान किया गया।
हड़ताल समर्थक संयुक्त कमेटी ने हल्द्धानी के सभी बैंक यूनियनों से हड़ताल के दिनों में एक जगह एकत्र हो के पूरी ड्यूटी टाइम पर सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शन में रहने की अपील करते हुए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया। सॉलिडेरिटी कमेटी ने कहा कि हम बैंक कर्मियों की बैंक निजीकरण की लड़ाई में साथ हैं एवं 15-16 मार्च 2021 की हड़ताल के समर्थन में अन्य विभागों को गोलबंद कर रहे हैं।
बैंक हड़ताल सोलिडेरिटी कमेटी हल्द्धानी की बैठक में के के बोरा, एक्टू राज्य महामंत्री, मनोज गुप्ता , बीमा कर्मचारी संघ के सर्किल प्रेसिडेंट, डॉ कैलाश पांडेय , उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन(संबद्ध-ऐक्टू), राज्य महामंत्री, ललतेश प्रसाद सर्किल जॉइंट सेक्रेटरी बीएसएनएल कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन, पंकज दुर्गापाल, जोगेंद्र लाल एक्टू, हल्द्वानी नगर अध्यक्ष, राम कुमार वर्मा, प्रेसिडेंट नरमु-नार्थ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन, अभिषेक सिन्हा, सेक्रेट्री नरमु NERMU, महेंद्र चौधरी, वर्किंग प्रेसिडेंट, नार्थ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन, हरीश आर्या महामंत्री एस सी-एस टी श्रमिक संघ उत्तराखंड परिवहन निगम,केवल भट्ट उपाध्यक्ष बीमा कर्मचारी संघ, भानुप्रकाश उपाध्याय, देवेन्द्र रौतेला, रेलवे यूनियन के मलखान मीना, कुंदन कुमार, कमलेश कुमार, एलआईसी के हेमंत कुमार उपस्थित रहे।
हड़ताल सॉलिडेरिटी कमेटी में इनके अतिरिक्त के एन शर्मा, प्रदेश सहायक महामंत्री, उत्तराखंड बैंक एम्प्लाइज यूनियन, राजेन्द्र कुमार वालिया, प्रदेश अध्यक्ष, राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन, चयन राय, रेलवे यूनियन, सेक्रटरी, जीतेन्द्र मर्तोलिया, ब्रांच सचिव, पोस्टल सर्विस यूनियन, हल्द्वानी, जे सी शर्मा प्रान्त कमेटी सदस्य रोडवेज संयुकत परिषद, डी के पांडेय सर्किल सेकेट्री बीमा कर्मचारी संघ, रवि प्रताप सिंह जनरल सेक्रेटरी ईपीएफ स्टाफ एसोसिएशन, मनोज पंत केंद्रीय महामंत्री उत्तराखंड ऊर्जा मित्र यूनियन आदि शामिल हैं।